अर्धनारीश्वर रामधारी सिंह दिनकर
अर्धनारीश्वर निबंध के रचनाकार कौन है?
अर्धनारीश्वर निबंध के रचनाकार रामधारी सिंह दिनकर जी हैं।
अर्धनारीश्वर उपन्यास किसका है?
अर्द्धनारीश्वर हिन्दी के विख्यात साहित्यकार विष्णु प्रभाकर द्वारा रचित एक उपन्यास है जिसके लिये उन्हें सन् 1993 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अर्धनारीश्वर का अर्थ क्या होता है?
अर्धनारीश्वर का अर्थ है आधी स्त्री और आधा पुरुष। भगवान शिव के इस अर्धनारीश्वर स्वरुप के आधे हिस्से में पुरुष रुपी शिव का वास है तो आधे हिस्से में स्त्री रुपी शिवा यानि शक्ति का वास है। भगवान के इस रुप से हमें संकेत दिया जाता है की स्त्री और पुरुष एक ही सिक्के के दो पहलु हैं और दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं।
अर्धनारीश्वर गद्य की कौन सी विधा है?
दिनकर जी द्वारा लिखित अर्धनारीश्वर, निबंध विधा में लिखा गया है। विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखित अर्धनारीश्वर उपन्यास है।
अर्धनारीश्वर का सारांश
बुद्ध और महावीर की कृपा से नारियों को भिक्षुणी होने का अधिकार दिया गया, किंतु यह भी उनके हाथ सुरक्षित न रह सका। यह कहा गया कि नारियों का भिक्षुणी होना व्यर्थ है क्योंकि मोक्ष नारी जीवन में नहीं मिल सकता। जब वे पुरुष होकर जन्मेंगी, सन्यास भी तभी ले सकेंगी और तभी उन्हें मुक्ति मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment