Tuesday, 31 May 2022

किसी पब्लिशर के द्वारा अपनी बुक प्रिंट कराने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

 



किसी पब्लिशर के द्वारा अपनी बुक प्रिंट कराने से पहले ध्यान देने योग्य बातें 


दोस्तों आज कल पब्लिकेशन हाउस की बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में किसी पब्लिकेशन द्वारा अपनी बुक प्रिंट कराने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए ।


1  अच्छे पब्लिशर की रिसर्च करना  :- 

सबसे पहले आपको गूगल के माध्यम से एक अच्छे पब्लिकेशन हाउस को खोजना होगा जो बिना एजेंट के बुक को एक्सेप्ट करते हों। कुछ प्रमुख shabd.in , notion press, story mirror इत्यादि हैं।


2 आपके द्वारा तैयार किये बुक फॉर्मेट को एक्सेप्ट करते हों :- 

बहुत से पब्लिशर सिर्फ विशेष स्क्रिप्ट में लिखी बुक को ही एक्सेप्ट करते हैं ऐसे में आपको हाइब्रिड प्लेटफार्म जो पब्लिशिंग करते हैं उनको प्राथमिकता देनी चाहिए । ऐसे प्लेटफार्म हर फॉर्मेट में लिखी बुक को एक्सेप्ट करते हैं। 


3 पब्लिशिंग पैकेज और उनमे सुविधाओं को अच्छे से समझें :-

हर पब्लिकेशन के अपने पब्लिशिंग पैकेज होते हैं ऐसे में सिर्फ सस्ते की ओर नही भागना चाहिए समझिये अगर कोई पब्लिकेशन महंगा पैकेज दे रहा है तो उनमे क्या क्या सुविधाएं हो। हो सकता है उन सुविधाओ से आपकी पुस्तक लोकप्रिय हो जाए।


4 मार्केटिंग के लिए क्या है यह अवश्य देखें 

किताब तो हर पब्लिकेशन छाप देते हैं पर उसके बाद आपके हाथ सिर्फ ऑथर कॉपी ही आती है और किताब इतिहास  बन कर रह जाती है अतः यह जानना आवश्यक है कि वह आपकी किताब की कितनी और किस प्रकार मार्केटिंग करते है। 


5 पब्लिशर द्वारा प्रकाशित कुछ पुरानी किताबों के बारे में जानें :- 

उस पब्लिशर द्वारा पहले से 10 प्रकाशित किताबों उनके फीडबैक उनकी मार्केटिंग , सेल इत्यादि के बारे में अवश्य जाने। 


6 कॉन्ट्रैक्ट पेपर बारीकी से पढे :

किसी भी पब्लिशर का कॉन्टैक्ट पेपर बेहद सावधानी और बारीकी से पढ़ना चाहिए। हर बिंदु को अच्छे से समझना चाहिए । 

इन बिंदुओं के साथ आप एक अच्छा पब्लिशर चुन सकते हैं जो आपके सपनों को साकार कर सकता है।

Download PDF - https://www.academia.edu/s/76ec96b2d2


अगर आप लेखक है और आप सेल्फ बुक पब्लिशिंग प्लेटफार्म (Self Book Publishing Platform) खोज रहे है अपने बुक को पब्लिश करने के लिए तो Shabd.in  एक बेहतर प्लेटफार्म है ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे 

0 comments:

Post a Comment