डिजिटल प्रिंटिंग ने बुक पब्लिकेशन क्षेत्र में नए आयाम हासिल किए जिनसे परम्परागत प्रिंटिंग में होने वाली कई समस्याएं दूर हो गयीं उनमे से एक ऑन डिमांड प्रिंट सर्विस भी है।
प्रिंट ऑन डिमांड सर्विस में यूज़र की डिमांड पर ही बुक का प्रिंट एडिशन उपलब्ध कराया जाता है भारत में shabd.in , स्टोरी मिरर, नोशन प्रेस आदि कुछ प्रमुख प्रिंट ऑन डिमांड प्लेटफार्म हैं।
प्रिंट ऑन डिमांड के फायदे:-
1 गलतियाँ होने पर ज्यादा नुकसान नही :-
अगर आपकी किताब में मानवीय भूल वश कोई त्रुटी रह जाती है तो उससे आपको ज्यादा नुकसान नही होता और अगले प्रिंट में आप उसको सही कर सकते हैं।
बदलाव आसानी से सम्भव :-
अगर आपको किताब में बदलाव करना है तो आप आसानी से करके जितनी जरूरत उतनी किताबों का ऑर्डर दे सकते है।
2.रखरखाव की समस्या नही:-
ऑफसेट प्रिंटिंग में आप 50 या 100 कॉपी एक साथ लेते हैं जिसके भण्डारण की समस्या आती हैं पर प्रिंट ऑन डिमांड में ऐसी कोई समस्या नही है।
3.जितनी जरूरत उतनी कॉपी :-
आप जब चाहे जितनी कॉपी ऑर्डर कर सकते हैं आप पर एक साथ भार नही डाला जाता है।
इस प्रकार हम समझ सकते हैं कि युवा लेखक वर्ग परम्परागत प्रकाशन से क्यों दूर होकर ऑन डिमांड प्रिंटिंग की ओर आकर्षित हो रहा है और आने वाले कुछ वर्षों में ये और प्रभावशाली होगा।
Download PDF - https://bit.ly/प्रिंटऑनडिमांडसर्विस
अगर आप लेखक है और आप सेल्फ बुक पब्लिशिंग प्लेटफार्म (Self Book Publishing Platform) खोज रहे है अपने बुक को पब्लिश करने के लिए तो Shabd.in एक बेहतर प्लेटफार्म है ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
0 comments:
Post a Comment