आसानी से अपनी पुस्तक को स्वप्रकाशन से मार्केट में लाने के तरीके
साथियों महीनों अपनी बुक के रिव्यु में पड़े होने के बाद अगर आपको पब्लिकेशन हाउस न बोल दें तो काफी बुरा लगता है। ऐसा कई बार देखा गया है की नामी पब्लिकेशन हाउस द्वारा रिजेक्ट की गई किताबों ने मार्केट में धूम मचाई है। सामान्यतः एक बड़े प्रकाशक आपसे आपकी बुक का कंटेंट मांगते हैं फिर रिव्यु के नाम पर महीनों आपको इंतज़ार करना पड़ता है इस दौरान आपके पास आये बुक छपवाने के बड़े बड़े मौके भी छूट जाते हैं और फिर जब वो मना करते है तो आप अपने आप को ठगा से महसूस करते हैं बस इन्हीं कारणों से लोग अब समझदारी से काम लेते हुए ऐसे प्रकाशकों से दूर होकर स्व प्रकाशन की ओर अपना रुख कर रहे हैं।
आइये इस लेख में जानते हैं अपनी किताब को किस प्रकार से सेल्फ पब्लिशिंग के जरिये मार्केट में लाएं
01:- ऑनलाइन सेल्फ पब्लिशिंग राइटिंग प्लेटफार्म खोजें:-
दोस्तों सबसे पहले आप एक प्लेटफार्म की तलाश करें जो सेल्फ पब्लिशिंग (self Publishing) करते हों ऐसे में कुछ बड़े प्लेटफार्म हैं किंडल,पेंसिल और shabd.in । इनमे रॉयल्टी सबसे ज्यादा 80% shabd.in की है उसके बाद किंडल 70%।
प्लेटफार्म पर लिखने से कई फायदे होते हैं आपके पास एक चुनिदा टारगेट पब्लिक मिल जाती है जिससे आपके किताब का लिखने के पहले दिन से ही प्रचार होना शुरू हो जाता है।
02:- चुने गए प्लेटफार्म पर किताब प्रकाशित करें :-
अपनी किताब को जो प्लेटफार्म आपने सेल्फ पब्लिकेशन के लिए चुना हो उसमे प्रकाशित करें ऐसे में आपकी किताब पर व्यू और फीडबैक भी मिल जाते हैं। shabd.in आपको add-on सर्विसेज भी देती है जिनमे प्रूफ रीडिंग, डिमांड राइटिंग प्रमुख हैं। वैसे प्लेटफार्म पर जब आप रोज लिखते हैं तो लोग उसको पढ़ते रहते हैं और आपकी त्रुटियों के बारे में समीक्षा के माध्यम से अवगत कराते है ।
03:- पुस्तक का मूल्य निर्धारित करें :-
प्लेटफार्म पर लिखी गयी पुस्तक को एक मूल्य दें जिससे बिक्री पर आपकी कमाई अच्छी हो सके। ऐसे प्लेटफार्म पर बिल्कुल न लिखें जो फ्री हों क्योकि जब आपको सब फ्री में पढ़ लेंगे तो आपकी पुस्तक कौन खरीदेगा। shabd.in पर आपको पेड पुस्तकों का बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है जो पाठकों द्वारा काफी पसन्द किया जाता है। पुस्तक का मूल्य न तो बहुत ही ज्यादा रखें न ही बहुत कम एक ईबुक के लिए 40 से 80 रुपये एक आदर्श मूल्य है।
04:- पेपरबैक वर्जन बिक्री के लिए लिस्ट करा दें :-
दोस्तों मूल्य निर्धारण के बाद अपनी किताब को प्लेटफार्म ओनर से बात करके तय पैकेज के आधार पर प्रिंट में छपवाने की रिक्वेस्ट कर दें और उसको लिस्ट करा दें।
Shbad.in प्लेटफार्म पर लिखी किताब की वहां पर लिस्टिंग फ्री है। लिस्टिंग के लिए आप मल्टीपल प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते है।
05:- पुस्तक का जमकर प्रचार करें
अपनी पुस्तक का सोशल मीडिया में जमकर प्रचार करें उसको कॉमर्शियल साइट्स पर भी लेकर जाएं। क्योकि जितनी ज्यादा सेल होगी आपका मुनाफा उतना ही होगा उससे बड़ी बात आपका लेखनी की दुनिया मे नाम भी उतनी तेजी से फैलेगा। ज्यादा से ज्यादा जगह लिस्टिंग कराने से भी आपके पास लोगो के पास आपकी पुस्तक खरीदने के लिए कई विकल्प मौजूद होते हैं।
इस प्रकार आप आसानी से अपनी पुस्तक को मार्केट में ला सकते हैं और आपको किसी के आगे रिक्वेस्ट करने की भी जरूरत नही होगी।
अगर आप लेखक है और आप सेल्फ बुक पब्लिशिंग प्लेटफार्म (Self Book Publishing Platform) खोज रहे है अपने बुक को पब्लिश करने के लिए तो Shabd.in एक बेहतर प्लेटफार्म है ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
0 comments:
Post a Comment