Tuesday, 7 June 2022

प्रिंट ऑन डिमांड बुक प्रकाशन के फायदे

प्रिंट ऑन डिमांड बुक प्रकाशन के फायदे

 

प्रिंट ऑन डिमांड बुक प्रकाशन के फायदे 


पिछले कुछ वर्षों में प्रिंट ऑन डिमांड प्रकाशन का क्रेज काफी बढ़ गया है और इससे लोग परम्परागत प्रकाशन में होने वाली बाध्यताओं से भी बच जाते हैं।

आइये जानते हैं इसके कुछ फायदे 

01 :- भंडारण की समस्या नही :- 

परम्परागत प्रकाशक आपसे एक साथ बल्क में किताब छपवाने को बोलते थे भले वो बिके या न बिके, इससे प्रकाशकों का तो फायदा होता था पर लेखज का नुकसान। पहले एक साथ 100 कॉपी  छप जाती थी जिनसे उनके रखरखाव का खर्च , या चूहे,सीलन इत्यादि से बचाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती थी।


02:- कई सारे प्रिंट ऑन डिमांड प्लेटफार्म की उपलब्धता :- 

आज कल मार्केट में कई सारे ऑन डिमॉड प्लेटफार्म आ गए हैं ऑर्डर होने के कुछ दिन में ही प्रिंट कॉपी उपलब्ध करा देते हैं। जैसे अमेजन shabd.in ये दोनों ऑर्डर के कुछ दिन के अंदर ही पुस्तक हार्ड कॉपी में डिलीवर कर देते हैं।


03:- त्रुटियों में बदलाव आसानी से सम्भव:- 

मान लीजिए आपकी किताब में कोई त्रुटि आयी तो आप उसको तुरन्त बदलाव करके फिर से डिमांड के हिसाब से प्रिंट करा लेते हैं । और बड़े नुकसान से बच जाते हैं जबकि पहले अगर त्रुटि हुई तो पूरी 100 कॉपी त्रुटि वाली आ जाती थी अब या तो नुकसान सहिये या त्रुटि के साथ बेचिए ।


04- पाठक अपनी जरूरत के मुताबिक कॉपी खरीद लेते हैं  :- 

एक पाठक को सामान्यतः 1 ही कॉपी की जरूरत होती है जो ऑन डिमांड में वो आसानी से खरीद लेते है । यह प्रिंट ऑन डिमांड की सबसे ख़ूबसूरत बात है। 

मान लीजिए लेखक को सिर्फ किताब की 5 कॉपी चाहिए तो वो सिर्फ 5 का ही ऑर्डर करेगा उसपर जबरजस्ती 100 कॉपी का बोझ नही लादा जाएगा।


05:- मार्केट के हिसाब से किताब के मूल्य में बदलाव सम्भव

अगर आपकी बुक महंगी है तो आप अगली बार उसका मूल्य कम करके अगला प्रिंट करा सकते हैं इससे आपका नुकसान नही होता। जबकि पहले अगर 100 बुक एक साथ छपी तो उसको उसी रेट में बेचिए या घाटा खाकर कम दाम करिये।


06:- ज्यादा मुनाफ़ा मिलना:- 

आजकल मार्केट में कई प्रिंट ऑन डिमांड प्लेटफार्म है जो लेखकों को अच्छा मुनाफा भी देते हैं जिनमे shabd.in और किंडल प्रमुख हैं। shabd.in आपको आपकी ईबुक की कीमत का 80% रॉयल्टी हर सेल पर देता है। 


इन्हीं विशेषताओ के कारण प्रिंट ऑन डिमांड (print on demand  )का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है।

अगर आप लेखक है और आप सेल्फ बुक पब्लिशिंग प्लेटफार्म (Self Book Publishing Platform) खोज रहे है अपने बुक को पब्लिश करने के लिए तो Shabd.in  एक बेहतर प्लेटफार्म है ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे 

0 comments:

Post a Comment