Tuesday, 31 May 2022

बुक मार्केटिंग के कुछ आसान तरीके

 

बुक मार्केटिंग के कुछ आसान तरीके


आज के युग में आपको अपनी किताब की मार्केटिंग करना अतिआवश्यक हो गया है क्योंकि कहावत भी है जो दिखता है वही बिकता है। 

हालांकि बुक मार्केटिंग का अर्थ किताब को बेचने की जगह अपनी किताब के बारे में अधिकतम लोगो को बताना होता है। 

आइये जानते हैं कुछ तरीके जिनसे आप अपनी बुक की मार्केटिंग कर सकते हैं :- 

1 अपनी किताब के लिंक को सोशल मीडिया में बल्क में शेयर करें । इसके लिए आप अपने दोस्तों का सहारा ले सकते हैं प्रयास करें शेयरिंग का समय एक हो और लिंक भी सेम ही हो। 

2 अपने पब्लिशर को भी मार्केटिंग में involve करें। उसका काम बस ये नहीं है कि किताब छापकर दे दी। अपने पब्लिशर से भी मार्केटिंग का प्लान मांगे। आजकल कई प्लेटफार्म जैसे shabd.in आपको बुक रिव्यू और पेड प्रमोशन की सुविधा अपने पैकेजेज में देते हैं।

3 किताब के लिंक के साथ उसके बारे में कुछ अवश्य लिखें ताकि लोग उसमे रुचि ले सकें और बिना लिंक खोले खुद को न रोक पाए।

4 किताब के कुछ चैप्टर डालें। एक तरीका ये भी है कि आप अपनी कुछ कहानियाँ फ्री में डाल दें । इससे लोग आगे की कहानी पढ़ने के लिए आपकी बुक में रुचि लेंगे। 

5 आप दस लोगों को बोलेंगे तब जाकर 2 लोग आपकी किताब के बारे में लिखेंगे लेकिन इस बात से निराश होने की ज़रूरत नहीं हैं। आप प्रयास करते रहें एक दिन यही चेन लम्बी होगी। 

6 प्रयास करें तत्कालीन किसी विवाद का फायदा उठाएं और उससे जोड़कर अपनी किताब का प्रमोशन करें।

7 नकारात्मक बातें कभी भी न शेयर करें न ही किताब में आये नकारात्मक कमेंट्स पर रिस्पॉस दें। 

वैसे तो मार्केटिंग के तरीके समय के साथ बदलते रहते हैं जिनसे आपको अपडेट रहना होगा पर ये कुछ सर्वकालीन तरीके हैं जिनका फायदा आपको अवश्य मिलेगा।

Download PDF - https://bit.ly/बुकमार्केटिंगकेकुछआसानतरीके


अगर आप लेखक है और आप सेल्फ बुक पब्लिशिंग प्लेटफार्म (Self Book Publishing Platform) खोज रहे है अपने बुक को पब्लिश करने के लिए तो Shabd.in  एक बेहतर प्लेटफार्म है ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे 

0 comments:

Post a Comment